
बड़ी खबर:- सुकमा में नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिला है. जहां निजी खेत मे काम कर रहे जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर एक ट्रैक्टर को अपने साथ ले गए. वही काम कर रहे तीन मजदूरों की भी बेरहमी से पिटाई की गई है. तीनों मजदूर सुकमा जिले के कोन्टा मुरलीगुड़ा के पास खेत मे काम कर रहे थे इसी बीच नक्सली अचानक आधे है मजदूरों से मारपीट कर काम मे पेज जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर एक ट्रैक्टर को भी अपने साथ ले गए. कोन्टा एसडीओपी कृष्णा पटेल ने घटना की पुष्टी की है।

Nbcindia24

