Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लगभग 12 दिनों से चल रहे हितकसा डेम ठेका श्रमिको का शान्ति पूर्ण तरीके से क्रमिक भूख हड़ताल (विरोध प्रदर्शन) जो कि जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़के नेतृत्व में चल रहा,।जिसका आज 12 दिन बीत जाने पर भी BSP प्रबंधन के द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नही किया गया। जब कि जिला कलेक्टर बालोद द्वारा लिखित आदेश होने के बावजूद आज तक लाल पानी से प्रभावित किसानों को स्थायी प्रवित्ति (बारो मासी) ठेका कार्य BSP प्रबंधन द्वारा नही दिया गया है। 15 दिसम्बर से महामाया माइंस के लाल पानी से प्रभावितों का विरोध प्रदर्शन का आज 11वा दिन बीत जाना और BSP प्रबंधन द्वारा कोई भी ठोस जवाब नही मिलना। स्थानीय BSP प्रबन्धन की उदासीनता का प्रमाण प्रतीत होता है। शहीद कॉ. भगत सिंग ने कहा है की भैरे अंग्रेजो को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत है, ठीक उसी तरह स्थानीय भैरे BSP प्रबंधन के कानो को खोलने के लिए, इस दोनों आंदोलन को उग्र करने की जरूरत है.अगर कल 26/12/22 दिन सोमवार को स्थानीय BSP प्रबन्धन के द्वारा कोई भी ठोस सकारात्मक हल दोनों विरोध प्रदर्शन (महामाया माइंस और दल्ली माइंस के हितकसा) का तो जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा कभी भी उग्र कदम उठाया जाएगा ।
More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल