महिला एवं बाल विकास मंत्री के आश्वासन के बाद आंगनबाड़ी संघ का आंदोलन स्थगित ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ बी. एम. एस से संबंध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ के
आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में पिछले 8 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन को आज महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के आश्वासन के उपरांत स्थगित कर दिया गया है। एक प्रेस बयान में संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया मरावी एवं महामंत्री संतोषी राजवाड़े ने बताया कि आज दोपहर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल महिला एवं बाल विकास मंत्री से उनके निवास पर मुलाकात कर आंगनबाड़ी बहनों की प्रांत व्यापी समस्याओं पर चर्चा की तथा उनसे इसके निराकरण का अनुरोध किया गया साथ ही वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चुनाव पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं को न्यूनतम वेतन देने के वायदे की याद दिलाकर उन्हें पूरा करने का निवेदन किया
गया, जिस पर मंत्री ने बजट सत्र में इस पर प्रावधान करने का वचन दिया और कहा कि सचमुच में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेहद ही कम मानदेय में सेवा कार्य कर रही हैं जिसे बढ़ाया जाना चाहिए। इस संदर्भ में मंत्री ने आगे कहा कि वह मुख्यमंत्री  व मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों से भी चर्चा हुई है और सरकार आंगनबाड़ी बहनों से किए गए वायदे के प्रति वचनबद्ध है साथ ही अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए भी शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।  मंत्री से हुई चर्चा के उपरांत बी. एम. एस. प्रदेश कार्यालय में संघ की एक आपात बैठक हुई जिसमें अनिश्चितकालीन आंदोलन को आज से ही स्थगित करने का निर्णय लिया गया । प्रतिनिधि मंडल में भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड के चेयरमैन राधेश्याम जयसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्र, उपाध्यक्ष माधुरी, संतोषी राजवाड़े महामंत्री, अंजली पटेल संयुक्त महामंत्री कोरबा, चंदा राजवाड़े, मीना सोनी, चंपा, कुलेश्वरी, मीना साहू
आदि उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed