अवैध शराब बिक्री करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधिसक  जितेन्द्र कुमार याद बालोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर व नगर पुलिस
अधीक्षक राजहरा श्री कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत 14 दिसम्बर को राजहरा स्टाफ के द्वारा ग्राम कुसुमकसा में आरोपी असरफ मिर्जा पिता स्व० जहुर मिर्जा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुसुमकसा वार्ड क0 12,
थाना राजहरा जिला बालोद के घर में आरोपी के कब्जे से 80 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 14.400 बल्क लीटर कीमती 6400 रूपये एवं शराब बिकी का नगदी रकम 1500 रूपये की जप्ती कार्यवाही कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर
उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है तथा टाउन मे सघन पेट्रोलिंग कर अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि विजय जगत, आरक्षक धर्मेन्द्र सेन, संजय चेलक भुनेश्वर यादव, प्रेमशंकर भुआर्य, गिरधर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed