Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ डौण्डी- दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लाक के ग्राम छिंदगांव में प्राथमिक शाला भवन के निरीक्षण के लिए पहुंचे । जहां पर ग्राम वासियों के द्वारा जर्जर भवन को जल्दी बनाने के लिए मांग किया । इस पर मंत्री प्रतिनिधि ने जल्द मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने के लिए आश्वस्त किया है साथ ही डौंडी ब्लाक के बहुप्रतीक्षित मांग गाड़ाघाट निर्माण एवम मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले निरीक्षण के लिए ग्राम वासियों के साथ पहुंचे ।मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी ने बताया कि जल्द ही गाड़ाघाट निर्माण का भूमि पूजन मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के करकमलों द्वारा किया जायेगा । इस दौरान छिंदगाव के सरपंच छबीलाल गवर्ना, ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री कैलाश राजपूत, पार्षद पलटन भूआर्य, संजय भंडारी, एवम पंचगण सचिव समस्त ग्रामवासी उपास्थित रहे।
दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी निरीक्षण हेतु छिंदगांव के प्राथमिक शाला पहुचे।

Nbcindia24
More Stories
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल।