शहीद वीरनारायण सिंह व्यायाम शाला के खिलाडियों ने पावर लिफ्टिंग में जीते अनेक मेडल ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता रायपुर में 9,10 एवं 11 दिसम्बर को आयोजित किया गया । जिसमे दल्ली राजहरा शहीद  वीर नारायण जिम   की महिला टीम ने चेम्पियनशिप प्राप्त किया। और सीनियर 47 किलोग्राम वर्ग में अंजना सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया। तथा स्ट्रांग गर्ल ऑफ इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया । इसी तरह तमेस्वरी ने भी सब जूनियर 57वर्ग में स्ट्रांग गर्ल ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया। सीनियर 47 किलोग्राम वर्ग में पूजा नायक ने बैंच प्रेस में गोल्ड, 52 किलोग्राम जूनियर में प्रिया गोल्ड, 57 किलोग्राम में सृष्टि दितीय, ललिता नायक 57 किलोग्राम सीनियर वर्ग में गोल्ड, 84 किलोग्राम के सीनियर में भुनेस्वरी प्रथम स्थान प्राप्त किया। 84+ किलोग्राम में दीपिका सफहा गोल्ड ,59 किलोग्राम वर्ग में सुनील सिंग ने गोल्ड एवं स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया का खिताब लिया। 82 किलोग्राम मास्टर वर्ग में कृष्णा मुर्ति ने भी स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया का खिताब जीता। मास्टर वन के 74 किलोग्राम में प्रवीण कुमार सेकण्ड,66किलोग्राम के सीनियर वर्ग में रामेश्वर कुमार तृतीय ,सब जूनियर 59 किलोग्राम यशु सेकण्ड,व् सुरेन्द्र ,रूपल एवम् निशांत तीसरे स्थान पर रहे। मास्टर दो 66 किलोग्राम में लोचन सोनी गोल्ड, 59 किलोग्राम में मधुकर सिंह प्रथम रहे । कोच हरिनाथ सिंह थे । मैडल जीतकर आने पर गुरुवार को विजेता खिलाडियों ने विधानसभा की विधायक व् केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात की । मंत्री ने सभी खिलाडियों को सुभकामनाये दी ।

Nbcindia24

You may have missed