गुम टैबलेट, नगदी रकम 9000 रूपये और दस्तावेज को किया वापस,साइबर सेल की मदद से गुम सामान मिला उसके वास्तविक मालिक को।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा। जिले के राकेश ठाकुर पिता टोमन लाल ठाकुर साकिन धौराभाठा मालीघोरी निवासी है जो भारत फायनेंस कम्पनी में काम करता है 14.12.2022 के रात्रि करीबन 09ः00 बजे बस स्टैण्ड बालोद के पास गुम हो गया था।जिसमें बैग , 9000 रूपये नगदी एक नग टैबलेट, कागजात थें। वह बैग बालोद निवासी चंद्रप्रकाश साहू को मिला था उसके द्वारा साइबर सेल बालोद में सम्पर्क कर बैग नगदी रकम सहित सामान को जमा किया । साइबर सेल द्वारा गुम बैग के वास्तविक मालिक का पता कर आज दिनांक 15.12.2022 को प्रभारी साइबर सेल श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी के द्वारा राकेश कुमार ठाकुर को साइबर सेल कार्यालय बालोद में बुलाकर चंद्रप्रकाश साहू के हाथ से उसके गुम बैग 9000 रूपये नगदी एक नग टैबलेट, जरूरी कागजात को दिया गया। चंद्रप्रकाश साहू के इस सराहनीय कार्य से प्रभारी साइबर सेल के द्वारा उसे पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। गुम सामान व नगदी रकम पाकर राकेश कुमार ठाकुर काफी प्रसन्न हुआ चंद्रप्रकाश साहू और पुलिस विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। बालोद पुलिस आम जनता से अपील करता है कि किसी को गुम हुए बैग, मोबाइल, घड़ी,पैसा सामान आदि मिलने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करें एक जागरूक एवं जिम्मेदार व्यक्ति का कर्तव्य निभायें।

Nbcindia24

You may have missed