निशुल्क कुष्ठ विकृति सुधार शल्य क्रिया शिविर

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बालोद के माननीय कलेक्टर  के मार्गदर्शन तथा राज्य कुष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे एल ऊईके के दिशा निर्देश में दिनांक 11 एवं 12 दिसंबर 2022 को कुष्ठ विकृति सुधार शल्य क्रिया का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में 20 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमें से चार मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए तथा उनका ऑपरेशन कर लाभांवित किया गया कि मरीजों को एक महीने बाद सक्रिय हेतु तैयार रखा जाएगा। शिविर में एक हाथ के विकृति वाले दो पैरों की विकृति वाले तथा एक आंखों की विकृति वाले मरीजो का आपरेशन किया गया। आपरेशन हेतु डॉक्टर मननतोश एलकाना, जनरल सर्जन एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अजय , श्री.नोएल टीएलएमआई, बैतलपुर के माध्यम से पुष्पा अस्पताल दल्ली राजहरा के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एन्सिली फ्रांसिस के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ । शिविर के सफल आयोजन में जिला बालोद के फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अजय बाम्बेसर पुष्पा अस्पताल के फिजियोथैरेपिस्ट सि. आन्टोनेट , एन एम एस सि. बेनी, पियुषा, नेहा एवं सि. अमरिता उपस्थित थे ।शल्यक्रिया में सहयोगी स्टाफ नर्स सि. गीता ,सि.रीना , कु. आरती, विनीता,जुलिका, एवं कान्ति पुष्पा अस्पताल दल्ली राजहरा का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed