Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा/ डौंडी । छत्तीसगढ़ शासन की योजनानुसार निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत शास. उच्च माध्यमिक विद्यालय चिखलाकसा विकास खण्ड- डौण्डी, जिला- बालोद (६०ग०) में अध्ययनरत कक्षा नवमी के अनुसूचित जन जाति अनुसूचित जाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्राओं [34] को शाला प्रबंधन विकास समिति एवं शाला विकास समिति को जन- प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सायकल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रीमती भीखी मुखिया अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा श्री अब्दुल इब्राहिम सय्यद (उपाध्यक्ष) न. प. चिखलाकासा बी. डी. मानिकपुरी (अध्यक्ष- प्रबंधन विकास समिति) श्री विक्रम ध्रुवे (सांसद प्रतिनिधि) श्रीमती कुंती देवांगन श्री तिहारू आर्य पार्षद इस श्री इन्द्रेश भारद्वाज (एल्ड्यूमेन) श्री राजू लाल रावटे श्री कमलेश लाटिया -श्री आर. के. देवोगन (प्राचार्य) श्री एस. एस. नयन (व्या श्री जी. भार. सोरी श्री बी धार. मसियाऐ, -श्री पी. के नायक श्रीमती डी. पारकर एवं सभी पात्र छात्राओं की पालक उपस्थित रहे।
छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया ।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील