Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । नगर पालिका क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड क्रमांक-02 के बस्ती क्षेत्र में खाली पड़े स्थान को वार्ड के बच्चों और युवाओं के मंशानुरूप खेल मैदान के रूप में विकसित किये जाने के क्रम में आज उक्त क्षेत्र को ग्रेडर मशीन के माध्यम से समतलीकरण किया गया है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोमेश जायसवाल ने बताया कि वार्ड क्रमांक-02 घनी आबादी वाला बस्ती है इसके बावजूद भी यहां के युवाओं और बच्चों के पास सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान का अभाव है जिसे दिखते हुए वार्डवासियों के जनभागीदारी से आज वार्ड में खाली पड़े स्थान को समतल कराया गया है,भविष्य में इसे वार्डवासियों के लिए सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान के रूप में विकसित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने के लिये प्रयास किया जाएगा। बीएसपी माइंस क्षेत्र में कार्यरत ठेका कंपनी द्वारा वार्ड के युवाओं के अनुरोध पर ग्रेडर मशीन वाहन उपलब्ध कराया गया था जो कि सराहनीय कार्य है।। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोमेश जायसवाल सहित वार्ड के जाबिर खान,राजू देवांगन,संतोष विश्वकर्मा, भुनेश नाग,सोमेंद्र सिन्हा,सुनील,पॉल,जय मंडावी,फूलचंद साहू आदि ने मैदान निर्माण करने हेतु भूमि के समतलीकरण के लिए ग्रेडर मशीन को उपलब्ध कराने के लिये बीएसपी माइंस क्षेत्र में कार्यरत ठेका कंपनी का आभार जताया है।
वार्ड क्रमांक-02 में ग्रेडर मशीन के माध्यम से मैदान का किया गया समतलीकरण,बच्चों और युवाओं को खेलकूद में मिलेगी सुविधाएं- सोमेश जायसवाल

Nbcindia24
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज @ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही खाद की दुकानों पर औचक छापा, जांच में मिली भारी गड़बड़ी.तीन दुकानों की बिक्री पर रोक
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।