डोंडी लोहारा के डोंडी ब्लॉक में विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुशार मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी व बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे  व  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस डोंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो पदयात्रा का प्रारंभ डोंडी ब्लॉक के पुसावड से प्रारंभ होकर पिछेटोला गुदुम होते हुए लिमहातोल से डोंडी में समापन हुआ।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमेश कोर्राम एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने बताया कि बढ़ती महंगाई आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश जो केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसे वापस जोड़ने के उद्देश्य से ये भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है उक्त पदयात्रा में युवा कांग्रेस डोंडी लोहारा विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख ,जनपद सदस्य ज्योति चंद्राकर जी ,युवा कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव शोएब रजा,युवा कांग्रेस डोंडी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ,पूर्व डोंडी नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम गावड़े ,आई टी सेल कांग्रेस के लोकसभा सचिव हेमंत पटेल ,नोमेश रामटेके , अजय बघेल ,खिलेश पटेल , चैनेन्द्र राजपूत ,हितेश निर्मलकर , लकी ,राजकुमार , अजयं दर्रो एवं बड़ी संख्या मे युवा कांग्रेसी एवं छेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे गण उपस्थित थे सभी जनप्रतिनिधि गनो एवं ग्राम वासियो ने भारत यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया ।

Nbcindia24

You may have missed