Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

Nbcindia24 / वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । श्री गुरुनानक दरबार दल्ली राजहरा श्री गुरुनानक देव जी के 553 वें प्रकाश पूरब को ध्यान में रखते हुए नगर में पाँच प्यारो की अगुवाई मे नगर-कीर्तन का आयोजन बड़ी ही धूम-धाम से किया गया। यह नगर-कीर्तन श्री गुरुनानक दरबार,दल्ली- राजहरा से प्रारम्भ होकर गुप्ता चौक, जैन भवन चौक, श्रमवीर चौक, बस स्टैंड चौक होते हुए चिखलाकसा गया और वहाँ .से वापस बस स्टैण्ड-चौक, नया बाजार होते हुए श्री गुरू नानक दरबार में वापस आया। नगर कीर्तन की अगुवाई करने वाले पाँच-प्यारो के नाम है. ” बलवीर सिंह भारवाहा , गुरमेल सिंह रंधावा, ज्ञानी रौनक सिंह रघुवीर सिंह गिल , मनप्रीत सिंह संधु। इस नगर कीर्तन में समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर-कीर्तन के मार्ग जैन भवन चौक मे श्री तिलक गोयल, श्रमवीर चौक , पास चाचे दा डाबा की ओर से, शर्मा पेट्रोल पम्प पास स० इंदरजीत सिंहतुली, सरस्वती शिशु मंदिर के पास स. प्रीतपाल सिंह तुली, चिखलाकसा मे स० परमप्रीत सिंह छतवाल परिवार की तरफ से, और गिल ट्रेडर्स के पास राजहरा परिवहन संघ की तरफ से साध-संगत के लिये चाय एवं विभिन्न नाश्तों की सुविधाएँ प्रदान की गई थी। नगर कीर्तन में मुख्य आकर्षण का केंद्र दीप पाइप बैंड लुधियाना (पंजाब) रहा। जिसके संचालक लखबीर सिंह है। इस प्रकार के पाइप बैंड का आयोजन नगर में पहली बार हुआ। जिसकी प्रसशा समाज के सभी वर्गो ने की। नगर कीर्तन में हैम-चाकर गोबिंद के संस्था दुर्ग द्वारा गतका की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया गया। गतके की विभिन्न हैरत अंगेज विद्याओं को देखने के लिए जन-सैलाब उमड़ पड़ा। यह सेवा प्रत्येक वर्ष भाई हरविन्दर सिंह द्वारा की जाती है। नगर कीर्तन की शोभा-यात्रा जिस सवारी मे निकली थी वह पूरी तरफ से फूलों से सुसज्जित थी। जो कि बहुत ही खुबसुरत और शोभित लग रही थी। इस वाहन (सवारी) की सेवा ” राजनांदगांव निवाली, स० विकल भाटीया द्वारा प्रत्येक वर्ष की जाती है।
नगर-कीर्तन मे श्री गुरुनानक उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय दल्ली राजहरा प्राचार्या श्रीमति विनिता दास की अगुवाई में विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित हुए। नगर कीर्तन मे सिख समाज के इररजीत सिंह तुली, परविन्दर सिंह छतवाल, परमजीत सिंह संधू, विक्रमजीत सिंह संधु, कुलदीप सिंह काहलो, प्रभजीत सिंह ओबेराय, बन्चीत्तर सिंह संधु, चरनजीत सिंह सौंध,
जगजीत सिंह मारवाहा, रजिन्दर सिंह सैनी उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed