चिखलाकसा के हेमंत पटेल बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आई.टी.सेल एवं सोशल मीडिया के लोकसभा सचिव।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जयवर्धन बिस्सा की भावनाओ के अनुरूप कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने हेतु कांकेर लोकसभा के अध्यक्ष रूहाब मेमन द्वारा लोकसभा आईटी सेल में चिखलाकसा के हेमंत पटेल को कांकेर लोकसभा सचिव पद पर नियुक्त कराया गया।चिखलाकसा के दमदार युवा नेता जिन्होंने ने पिछले 5 साल कड़ी मेहनत कर अपनी राजनीति को एक मुकाम तक पहुंचाया और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आई.टी.सेल एवं सोशल मीडिया के लोकसभा सचिव बने।सालो से मेहनत करने के बाद अपनी राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ते रहे और लगातार काम करते रहे।ज्ञात हो की चिखलाकसा निवासी हेमंत पटेल पांच से NSUI डौंडी-लोहारा विधानसभा के एक सक्रिय कार्यकर्ता है और काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए अपना समय दे रहे है और अब युवा कांग्रेस में भी दमदारी से एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह बालोद जिले में काम कर रहे है और अभी वर्तमान में चिखलाकसा राजीव युवा मितान क्लब के

*अध्यक्ष पद पर पदस्थ है।लोकसभा सचिव बनाए जाने पर लोगो ने दी बधाई।*
कांकेर लोकसभा के सचिव बनने पर हेमंत पटेल को दल्लीराजहरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिबू नायर,मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,संतोष पांडे,विवेक मसीह,बालोद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े,NSUI के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन एवं युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और साथ ही आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।

*कांकेर लोकसभा के सचिव बनने पर हेमंत पटेल ने जताया आभार।*
कांकेर लोकसभा सचिव की नियुक्ति होने पर हेमंत पटेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जयवर्धन बिस्सा एवं कांकेर लोकसभा अध्यक्ष रुहाब मेमन का हृदय से धन्यवाद किया।

Nbcindia24

You may have missed