Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा/डौंडी
अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने कहा छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ते को लेकर अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस आंदोलन पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. श्री ध्रुवे ने कहा, कांग्रेस सरकार बल पूर्वक कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने में लगी है. आखिर केंद्र के समान 34 प्रतिशत डीए कांग्रेस सरकार क्यों नहीं दे रही है? दबाव बनाकर आंदोलन कुचलना लोकतंत्र की हत्या है.श्री ध्रुवे ने आगे कहा, कर्मचारी भाई-बहन चिंता न करें. सवा साल बाद सरकार बनते ही आपकी सारी मांगे भाजपा की सरकार पूरा करेगी. कर्मचारियों को डरने, घबराने की जरूरत नहीं है. कर्मचारियों को संवैधानिक मान्यता प्राप्त है. अब इस सरकार का समय ज्यादा नहीं बचा है. हड़ताल पर पुलिस प्रशासन की सख्ती और एस्मा लगाए जाने पर श्री ध्रुवे ने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ भी विश्वासघात किया है. उनके लिए जनघोषणा पत्र में घोषणा की गई थी पर वादा पूरा नहीं कर पाई. उनके परिवारों को मारा, उनके परिवारों को जेल में भेजा. छत्तीसगढ़ की पुलिस भी हमारे साथ है, सरकार के साथ नहीं है.श्री ध्रुवे ने आगे कहा की बेरोजगारी को लेकर 24 अगस्त को युवा मोर्चा का बड़ा आंदोलन होगा. आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी का पूरा समर्थन मिल रहा है. श्री ध्रुवे ने कहा आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है।
भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा, जिलाध्यक्ष विक्रम ध्रुवे ने कहा दबाव बनाकर आंदोलन को कुचलना लोकतंत्र की हत्या ।

Nbcindia24
More Stories
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं