Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । वाको इंडिया रास्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2022 चेन्नइ तमिलनाडु मे 18-22 अगस्त तक आयोजित किया गया था । जिसमे पुरे भारत से कूल 1200 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था । इस प्रतियोगिता मे हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के बालोद जिला दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के लखन साहू के 3 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था जिसमे शुभम कुमार निषाद 18 वर्ष आयु वर्ग -57 ,ओंकारेश्वर साहू -51,21 वर्ष आयु वर्ग बिरेंद्र कुमार 23 वर्ष आयु वर्ग -60 शामिल थे ।जिसमे बिरेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले समेत पूरे छत्तीगढ़ का नाम रौशन किया है उन्हे वार्ड के पार्षद रोशन पटेल एवम् दल्ली राजहरा खेल प्रेमिका ने शुभ कामनायें दी है ।
Nbcindia24
More Stories
दरभंगा की सभा में पीएम मोदी को दी गई गाली पर बवाल, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी का फूटा गुस्सा – बोलीं: “राजनीतिक गिरावट की पराकाष्ठा”
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश