Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। राजधानी रायपुर में आयोजित प्रथम कलारिपयात्तु चैंपियनशिप 2022 में हिस्सा लेंगे बालोद जिला के खिलाड़ी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 अगस्त को रायपुर के श्री रामनाथ भीमसेन भवन (समता कॉलोनी) में किया गया है।
इस खेल में विभिन्न प्रकार के इवेन्ट्स आयोजित किये गए है
चुवाडुकल,हाई किक,उर्मी,लांग स्टाफ फाइट तथा तलवार।
इन सभी इवेन्ट्स में बालोद जिला के चयनित खिलाड़ियों के नाम
10 से 14 आयु वर्ग में (चुवाडुकल,हाई किक) आरुष भास्कर, हर्षदीप साहू, आयुष कुमार यादव,जतीन साहू,जिया जायसवाल,सोनम साहू,सिरिशा,पल्लवी साहू,मौली नोनहारे,साधिके दुबे,हिमानी डड़सेना,सुमन वर्मा,सिमरन सिंह,सिद्धि नेताम,वरुणिक भास्कर, एकता राओ,अर्पिता पांडेय 15 से 18 आयु वर्ग ( चुवाडुकल,हाई किक,लांग स्टाफ फाइट,तलवार)
हिमांशु साहू,अमन निर्मलकर,देवयानी यादव,जैसमीन यादव,प्रियांशु,रागिनी,वंशिका,प्रेम नाग,मनीष साहू,अमन कुमार यादव,आशीष कुमार,संध्या 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग ( चुवाडुकल,हाई किक,लांग स्टाफ फाइट,तलवार)
उषा चौधरी,अर्चना बघेल,लिली साहू,गौरव,प्रेरणा नाग,खिलेश्वर साहू,सोहन यादव,दिग्विजय यादव,बलवंत पूरी,हिमांशु कुमार,खिलावन,डोमेन्द्र,उमेश यादव,पीकेश कुमार। इन चयनित खिलाड़ियों के कोच व मैनेजर हरबंश कौर,प्रणव शंकर साहू,मिलन मरई,जागेश साहू,किशोरनाथ योगी,टामिन साहू,
ये सभी बालोद जिला समूह का नेतृत्व कर रहे है। इस प्रतियोगिता के आयोजक अमन यादव,रायपुर जिला कलारिपयात्तु संघ के सचिव है। इस प्रियोगिता के माध्यम से ही राष्ट्रीय स्तर पर केरल में हो रहे नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन किया जाएगा और नेशनल चैंपियनशिप के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया में किया जाएगा। यह खेल भारत की प्राचीन युद्ध कला है, जिसका प्रारंभ केरल से हुआ है। यही युद्ध कला अन्य देशों में जाकर जुडो,कराते, कुंफु जैसे युद्ध कलाओ में तब्दील हुआ। इस खेल को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त