नॉवेल टीचर्स क्रिएटिव फ़ाउनदेशन द्वारा शिक्षक सृजन अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भरद्वाज  / दल्लीराजहरा ।  नॉवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनांक 14 अगस्त 2022 को शहीद वीर नारायण ऑडिटोरियम बालोद में शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे विकासखण्ड डोंडी जिला बालोद में सहायक शिक्षक ( विज्ञान )के पद पर कार्यरत श्रीमती शिल्पी रॉय को शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान के रूप में बेस्ट एक्टिविटी टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया. नॉवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन का मूल उद्देश्य ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहित और सम्मानित करना है, जो अध्यापन कार्य के अलावा विभिन्न गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक साहित्यिक खेलकूद पर्यावरण आदि क्षेत्रों में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं. इसी कड़ी में नॉवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन जिला इकाई बालोद के द्वारा जिले के ऐसे शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया जो अपनी-अपनी विधाओं में संपूर्ण जिले में एक विशेष पहचान एवं मुकाम हासिल किए हुए हैं. इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अर्चनी सुश्री विजयलक्ष्मी प्रजापति ब्रह्माकुमारी बालोद, विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पालिका बालोद अध्यक्ष सम्मानीय श्री विकास चोपड़ा जी, एनटीसीएफ के प्रांत अध्यक्ष श्री अरुण कुमार साहू प्राचार्य सेजस बालोद, एनटीसीएफ के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों गरिमामई कार्यक्रम के साक्षी बने. इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए शाला परिवार पारिवारिक सदस्यों एवं इष्ट मित्रों द्वारा बधाई प्रेषित की गई.

Nbcindia24

You may have missed