nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी जी के बयानों को उदयपुर वाली घटना के साथ राहुल गाँधी जी की छवि को खराब करने और झूठे खबर को दिखाए जाने को लेकर आज राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार आज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने पुलिस अधीशक बालोद के नाम दल्ली राजहंरा थाना के प्रभारी अरुण नेताम जी को शिकायत पत्र सौंप कर जी मिडिया के एंकर रोहित रंजना और जी मिडिया के समस्त ब्रॉड कास्ट टीम पर एफ आई आर की मांग कर शिकायत पत्र सौपा.
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा