अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों को किया जा रहा जिला बदर-सीएसपी मनोज तिर्की ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/  दल्लीराजहरा । पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बद्री नारायण मीणा के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेंद्र कुमार यादव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में राजहरा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विभिन्न अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है

। बदमाशों पर नियंत्रण हेतु प्रतिबन्धत्मक कार्यवाही भी की जा रही है। किंतु कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही करने के बावजूद भी सुधार नही आ रहा । नगर को अपराध मुक्त करने हेतु ऐसे अपराधियों को जिला बदर करने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में वार्ड क्रमांक 2 निवासी पृथ्वी नेपाली के ऊपर पुलिस द्वारा निगाह रखी जा रही थी । पृथ्वी नेपाली पिता राजकुमार नेपाली उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 पंडर दल्ली थानां राजहरा एक आपराधिक एवं गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है, इसकी आपराधिक गतिविधियां वर्ष 2014 से आरंभ होकर अब तक की स्थिति में निरंतर बढ़ते जा रही है । इसके द्वारा आम लोगों को अश्लील गाली गुप्तार, जान से मारने की धमकी देना, मारपीट कर लोगों को चोट पहचाना, अवैध रूप से शराब विक्रय करना एवं मादक पदार्थ का तस्करी करना इसकी आदत में शुमार हो चुका है । उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थानां राजहरा में चोरी के दो अपराध, मारपीट के तीन अपराध एवं आबकारी के छः अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया है । किंतु पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही होने के बावजूद नेपाली के आदत में सुधार नही आ रहा था। जिसको देखते हुए राजहरा पुलिस के द्वारा नेपाली का आपराधिक लेखा जोखा तैयार कर पुलिस अधीक्षक बालोद के माध्यम से जिला बदर हेतु प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी बालोद के पास भेजा गया । जिला दंडाधिकारी श्री जनमेजय महोबे के द्वारा पृथ्वी नेपाली पिता राजकुमार नेपाली उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 पंडर दल्ली थाना राजहरा को जिला बालोद एवं सरहदी जिलो से हट जाने ( जिला बदर) का आदेश जारी कर थाना प्रभारी राजहरा को तामील करने हेतु निर्देशित किया । उक्त आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी राजहरा अरुण नेताम के द्वारा पृथ्वी नेपाली को आदेश तामील किया गया एवं हिदायत दिया गया कि आदेश जारी होने से एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है । एक वर्ष के पूर्व जिला बालोद में प्रवेश न करें अन्यथा छ ग राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही को जाएगी ।पृथ्वी नेपाली के अलावा गत माह एम अभिषेक राव उर्फ विक्की निवासी वार्ड क्रमांक 07 थानां राजहरा की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी के द्वारा जिला बदर आदेश पारित किया गया है । आदेश पारित करने के पूर्व से ही विक्की शहर से फरार चल रहा था । जिस कारण जिला बदर का आदेश घर पर चस्पा कर तामील कराया गया। नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के द्वारा बताया गया कि पृथ्वी नेपाली और एम अभिषेक राव उर्फ विक्की को जिला बदर करने हेतु जिला दंडाधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसे थाना प्रभारी राजहरा के माध्यम तामील कराया गया । पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की हिस्ट्री तैयार कर निगरानी फ़ाइल खोलने एवं जिला बदर हेतु नए प्रतिवेदन भेजने हेतु सभी थाना प्रभरियों को निर्देशित किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed