संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) ने की वेतन पर्ची पुनः चालू करने की मांग ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । सयुक्त खदान मजदूर संघ ( एटक ) के संगठन सचिव श्री तोरण लाल साहू  ने मुख्य महाप्रबंधक (खदान एवं रावघाट ) आई वो सी राजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम पत्र जारी कर वेतन पर्ची पुनः जारी करने की मांग की है । पत्र अनुसार विदित हो कि पूर्व में माइंस में काम करने वाले सभी नियमित कर्मचारीयो को वेतन पर्ची प्रतिमाह दी जाती थी। जोकि कोरोना काल के कारण प्रबंधक के द्वारा सोशल डिस्टेंस रखते हुए इसे पिछले 2 वर्षों से बंद कर दिया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य हो गई है। इसलिये कर्मचारियों की मांग है कि वेतन पर्ची पुनः चालू की जाए। जिससे प्रबंधक के द्वारा दी गई वेतन कि उन्हें संपूर्ण जानकारी हो। चूंकि यह इ-सहयोग में उपलब्ध तो रहता है। जोकि प्रत्येक कर्मचारियों के पहुंच से बाहर है। जिसके कारण उन्हें वेतन संबंधित जानकारी नहीं मिल पाता ।इसलिए श्री तोरण लाल साहू जी संगठन सचिव एस के एम एस ने प्रबंधक से अनुरोध किया है कि आप हमारी मांग को स्वीकार करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दे कि फिर से माइंस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए वेतन पर्ची जारी हो । जिससे कर्मचारी अपने मिलने वाली वेतन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें। श्री तोरण लाल साहू जी ने पत्र की कॉपी मुख्य महाप्रबंधक कर्मिक भिलाई इस्पात संयंत्र , महाप्रबंधक कर्मिक भिलाई इस्पात संयंत्र और उप महाप्रबंधक कर्मिक (आई ओ सी ) राजहरा को सौंपा है।

Nbcindia24

You may have missed