छोटे कद के बलदु नुरेटी ने हाथों में रखा था पोस्टर, लिखा था – ‘कका, मोला तोर संग फोटो खिचाना है’’ मुख्यमंत्री ने भीड़ से बुलाकर खिचवाई फोटो

Nbcindia24/कांकेर – भानबेड़ा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में श्री बलदु नुरेटी भी अन्य ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे। हालांकि बलदु नुरेटी का कद छोटा है, लेकिन वे मुख्यमंत्री के बड़े प्रशंसक हैं। बलदु नुरेटी विशेष प्रिंट वाली शर्ट पहनकर आए थे, जिस पर लिखे शब्द- “कोनो बात के नहीं हे चिंता, कका हमर हे जिंदा” बरबस हीे सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। बलदु नुरेटी अपने हाथ में एक पोस्टर भी पकड़े हुए थे, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिख था-‘‘कका, मोला तोर संग फोटो खिचाना है’’ मुख्यमंत्री ने जब भीड़ में उनको देखा तो अपने पास बुलाकर फ़ोटो खिंचवाई।

Nbcindia24

You may have missed