nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । अनु. जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ में 10 अगस्त 2019 को दिव्यांग एल्डरमैन के नियुक्ति की घोषणा की गई थी। परंतु आज 3 साल होने के बाद भी डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायिका व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पंचायत चिखलाकसा व डौंडी में अब तक किसी भी दिव्यांग एल्डरमैन की नियुक्ति नहीं की गई है। श्री ध्रुवे ने कहा कि नगर पंचायत डौंडीलोहारा में भी एल्डरमैन की लगग 8 माह मृत्यु होने पश्चात वहां भी अब तक कोई भी नया एल्डरमैन क्यों नियुक्ति नहीं किया गया? नगर पंचायत चीखलाकसा,डौंडी,डौंडीलोहारा में एल्डरमैंनो की नियुक्ति नहीं होने से तीनों नगर पंचायतों में लगभग 4 .30 लाख के विकास कार्य नहीं हुआ हैंं । नगर पंचायत को नुकसान हुआ ऐसा तो नहीं कि सत्ता के नशे में चूर डौंडीलोहारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायिका कहे जाने वाली व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अनिला भेड़िया के पास एक भी कांग्रेस का कार्यकर्ता ही नहीं है। श्री ध्रुवे ने कहा तीनों नगर पंचायतो में दिव्यांग एल्डरमैनो को व कांग्रेश के कार्यकर्ता को 2000रु प्रतिमाह मानदेय के रूप में मिलना था उस राशि का भी नुकसान हो रहा है जिसके कारण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भी दबी जुबान चौक चौराहों पर मंत्री की निष्क्रियता का बखान कर रहे हैं भूपेश ठगेश सरकार के मंत्री भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ठग रहे हैं जिस कारण नगर पंचायतों में विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं।
डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायिका और छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री अनिला भेड़िया की निष्क्रियता पर फिर उठा सवाल:-विक्रम ध्रुवे
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील