nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा किया गया है
इसी के साथ अध्यक्ष और पार्षद निधि में डेढ़ गुना वृद्धि,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के मानदेय में दोगुना वृद्धि तथा स्थानीय स्वशासन सशक्त करने की कड़ी में सभी निकायों के समस्त पदाधिकारियों की वर्तमान वित्तीय शक्तियां दुगुनी करने का घोषणा किया गया है,जिसका नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर सहित सभी पार्षदों ने स्वागत किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में स्थानीय स्वशासन को सशक्त करने की अवधारणा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए नगरीय निकाय को 5 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का घोषणा किया गया है जो स्वागतयोग्य है,इस राशि से नगरवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। नगर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण,बस्तियों में बिजली,पानी,सड़क,शौचालय जैसी विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हमारी पहली प्राथमिकता रही है और इस दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और पार्षदों के निधि को डेढ़ गुना वृद्धि,मानदेय में दोगुना वृद्धि और वर्तमान वित्तीय शक्तियों को दुगुना करने का निर्णय भी सराहनीय एवं स्वागतयोग्य है,पार्षद साथी अब और अधिक मजबूती से अपने-अपने वार्डों में कार्य कर पाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने आगे कहा कि समावेशी विकास और सामाजिक न्याय ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से राज्य के हर वर्ग का नागरिक लाभान्वित हो रहें है और हमारा हमारा छत्तीसगढ़ उत्तरोत्तर उन्नति कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास के जिस छत्तीसगढ़ मॉडल पिछले तीन वर्षों में लागू किया था वह सफल रहा है,सरकार का यह विकास मॉडल समावेशी और वितरणात्मक है।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका