nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जनभागीदारी अध्य्क्ष के रूप में प्रशान्त बोकड़े जी ने कार्यकाल के अंतिम दिन में महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि शिबू नायर जी, अध्यक्षता अरुण कुमार सर, पार्षद स्वप्निल तिवारी, प्रमिला पारकर, ममता नेताम समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में आज मात्र 300 रुपये में टैली ईआरपी 9 कोर्स की शुरुआत की,इसके अलावा छात्राओं के लिए पार्लर कोर्स, स्मार्ट क्लास एवं डीसीए पीजीडीसीए कोर्स भी अब महाविद्यालय में बच्चे पढ़ सकेंगे, बच्चो के लिए खेल कूद के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी जनभागीदारी अध्य्क्ष के रहते श्री बोकड़े जी ने उपलब्ध करवाया।
Nbcindia24

