मंत्री अनिला भेड़िया ने हल्बा हल्बी आदिवासी महिला समाज दल्ली राजहरा मे होली मिलन समारोह मे हुये शामिल

nbcindia24/ वीरेन्द्र भरद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के महिला प्रभाग द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।  जिसमे मुख्य अतिथी डां मंजिता ठाकुर ,विशेष अतिथी जज मनीषा ठाकुर थे । ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति विद्या रावटे की अध्यक्षता मे संपन्न हुआं ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता ,सेक्टर दौड़ ,गुब्बारा फोड़ो ,गुब्बारा फुलाओ जैसे कार्यक्रम ह़ुये । कार्यक्रम और आकर्षक हो गई जब मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने अपने वयस्तम कार्यक्रम के बीच समय निकालकर अपने समाज के महिलाओं का उत्साह वर्धन के लिये पह़ुंच गई साथ मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्र प्रभा सुधाकर भी उपस्थित रहे।मंत्री अनिला भेड़िया ने होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि महिलाएं समाज की रचनात्मक कार्यों मे अपनी महती भूमिका निभाने का प्रयास करने प्रेरित किया । हल्बा समाज की महिलाओं ने भी अपने बीच प्रदेश शासन की मंत्री को पाकर दुगुनी उत्साह के साथ रंग गुलाल खेलकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे समाज की महिला पदाधिकारी महिला मंडल के संरक्षक श्रीमती गीता ठाकुर ,श्रीमती प्रेम लता उर्वशा, श्री मती सोनम भुआर्य ,कुमारी भंडारी ,अनुसुइया खरे सकीना खरे.अहिल्या रावटे,निर्मला चुरेन्द्र, रूखमणी प्रधान, कांती देवी,कौशल ठाकुर, रोशन ठाकुर, सुमरित उर्वशा ,माधुरी करपाल ,गोमती करात ,पार्वती भंडारी ,वीना रावटे,और समाज की सभी सक्रिय महिलाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया ।साथ ही प्रतियोगिता मे विजयी महिलाओं को पुरूस्कृत किया गया जिसमे म्यूजिक चेयर मे प्रथम श्री मती कौशल ठाकुर द्वितीय श्री मती सकीना खरे,तृतीय श्रीमती गोमती करात,गुब्बारा फोड़ो मे प्रथम कौशल ठाकुर, द्वितीय रोशन ठाकुर, प्रथम श्रीमति मीना रावटे द्वितीय पार्वती भंडारी,व्यंजन प्रतियोगिता मे प्रथम कांती देवी धनेन्द्र, द्वितीय ममता पटेल ,तृतीय रूखमणी प्रधान रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन
श्रीमती ममता मानकर एवं श्रीमती राजेश्वरी ठाकुर ने की।

Nbcindia24

You may have missed