झेरिया धोबी समाज परिक्षेत्र दल्लीराजहरा का चुनाव सम्पन्न ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । झेरिया धोबी समाज परिक्षेत्र दल्लीराजहरा का चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण मे हर्षोल्लास एंव उत्साह के साथ धोबी समाज सामुदायिक भवन वार्ड क्रं 18 मे सम्पन्न हुआ । जहाँ सर्वसम्मति से प्रेम कुमार निर्मलकर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया.धोबी समाज के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बालोद जिला एंव राजस्तरीय चुनाव पर्यवेक्षक एंव मंचस्थ पदाधिकारियों ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाया ।

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आंनद निर्मलकर कनिष्ठ उपाध्यक्ष, भुनेश्वर निर्मलकर ..कोषाध्यक्ष ,.भूषण निर्मलकर सचिव ,मनमोहन निर्मलकर , संगठन मंत्री राधेलाल निर्मलकर , .सहसचिव गणेश निर्मलकर,.सलाहकार नरेश रजक .निर्णायक तुकाराम निर्मलकर संरक्षक छन्नुलाल निर्मलकर एंव समाजदूत ललित कुमार एंव खोमूराम निर्मलकर को मनोनीत किया गया । इसके पुर्व झेरिया धोबी समाज समाजिक भवन मे जिला बालोद एंव राज से पधारे चुनाव पर्यवेक्षक जिला पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया .मंचीय कार्यक्रम के पुर्व उपस्थित अतिथियों द्वारा समाज के इष्टदेव की विधिवत पूजा अर्चना कर समाज की खुशहाली एंव समृद्धि के लिए कामना की गई.झेरिया धोबी समाज .के इस चुनावी सभा मे पहुंचे सभी मंचस्थ अतिथियो बालोद जिला राज अध्यक्ष श्रीमान भीमसेन निर्मलकर उपाध्यक्ष श्यामलाल निर्मलकर , संरक्षक बलराम निर्मलकर , डौण्डी परिक्षेत्र संरक्षक पवन कुमार गंगबेर, संरक्षक भादूराम सोनवानी, .संगठन मंत्री कोमलराम निर्मलकर, .हल्दी परिक्षेत्र के पदाधिकारी पूरनलाल निर्मलकर रूपेष निर्मलकर ,दल्लीराजहरा परिक्षेत्र के पुर्व अध्यक्ष रामाधीन निर्मलकर संरक्षक ए.के.रजक, .सलाहकार ईश्वर निर्मलकर , ए.के शांडिल्य ..पुर्व सचिव छन्नुलाल बालोद जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना निर्मलकर, दल्लीराजहरा परिक्षेत्र अध्यक्ष ललिता निर्मलकर ., मायादेवी निर्मलकर कंचन निर्मलकर , चंद्रिका निर्मलकर गीता बाई अमलिया बाई एंव रेणुका बाई .सहित सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेटकर एंव गुलाल अभिषेक कर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया । मंचीय उद्बोधन मे सर्वप्रथम दल्ली राजहरा के पूर्व संगठनमंत्री भूषण निर्मलकर ने स्वागत भाषण दिया तदोपरान्त संबोधन की कडी मे दल्ली राजहरा के स्वजातीय बंधुओं को .बालोद जिला (राज) के अध्यक्ष भीमसेन निर्मलकर ने कहा की समाज एकता एंव अनुशासन बेहद अनिवार्य हैं.. समाज को सही दिशा एंव दशा देने के लिए ।.ऐसै व्यक्तियो को सामने आना होगा जो समाज के समय निकाले.।पद लेकर केवल बैठ जाने से समाज का भला नहीं होगा .उन्होंने कहा कि समाज मे व्याप्त कुरितियों. को दुर करने के समाज के सबसे निचले स्तर पर रहनेवाले स्वजातिय बंधुओ से संवाद स्थापित करना होगा ।इसके साथ महिला सशक्तिकरण .नशामुक्तिशिक्षा स्वास्थ्य एंव .स्वावलंबन.की दिशा मे ठोस कदम उठाना होगा तभी धोबी समाज का सर्वांगीण विकास संभव होगा । कार्यक्रम को संबोधित करतै हुए डौण्डी परिक्षेत्र के संरक्षक पवन गंगबेर ने कहा कि झेरिया धोबी समाज के प्रगति के लिए शिक्षित एंव युवा वर्ग को आगे आना चाहिए एक समाज तभी विकास की ओर अग्रसर हो सकता हैं जब समाजिक बंधुओ मे शिक्षा स्वास्थ्य.और रोजगार एंव समन्वय का अवसर मिले.कार्यक्रम को जिला महिला संगठन की अध्यक्ष रंजना निर्मलकर सहित पुर्व. पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर संतोष निर्मलकर मोहन निर्मलकर फग्गूराम गुलशन निर्मलकर . रामावतार निर्मलकर शिवप्रसाद निर्मलकर नरेश निर्मलकर मनोज निर्मलकर सुशील निर्मल कर .चैनुराम बंशीलाल निर्मलकर .रोहित निर्मलकर रेखुराम जितेन्द्र निर्मलकर पुरनलाल निर्मलकर इस्तुकुमार निर्मलकर .बिहारीलाल निर्मलकर. सहित बडी संख्या मे समाज के महिला पुरूष उपस्थित रहे.झेरिया धोबी समाज मे . सौहार्दपूर्ण व् शांतिपुर्ण चुनाव सम्पन्न होने पश्चात कार्यक्रम.उपस्थित मंचस्थ अतिथियों एंव दल्लीराजहरा .के पुर्व समाजिक पदाधिकारियो का ..शॉल श्रीफल एंव गुलाल अभिषेक कर सम्मान किया गया.आभार प्रदर्शन एंव कार्यक्रम का संचालन भूषण निर्मलकर ने किया ।

Nbcindia24

You may have missed