nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री एवं डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी को मांग पत्र सौंपकर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी ने कहा कि बालोद जिला का सबसे अधिक जनसंख्या एवं क्षेत्रफल वाला नगरीय निकाय क्षेत्र दल्ली राजहरा है,यहाँ के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का स्थापना किया जाना चाहिए जिससे राज्य शासन की मंशानुरूप लौहनगरी के प्रत्येक बच्चे को उच्च स्तरीय शिक्षा मिलेगा।
वहीं दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत 64 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं लेकिन इनमें से कुछ आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकानों में और शासकीय भवनों में संचालित है जिसके कारण आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सुविधाओं के अभाव में कार्यक्रमों एवं योजनाओं के संचालन व क्रियान्वयन में समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसके समाधान के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्थायी भवनों का निर्माण करना अतिआवश्यक है। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी ने कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया जी से सौजन्य भेंट किया और मांगपत्र के माध्यम से कहा निकाय क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क.09 में बी.एस.पी.प्रबंधन द्वारा 30 नं. स्कूल के नाम से शासकीय प्राथमिक शाला संचालित था जिसे बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा विगत कई वर्षों से बंद कर दिये जाने के कारण उक्त स्कूल भवन वर्तमान में रिक्त है।ऐसी स्थिति में लौह नगरी दल्लीराजहरा में उच्च शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालन हेतु भवन उपयुक्त है। अनुरोध है कि नगर पालिका दल्ली राजहरा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क.09 में पूर्व में संचालित बीएसपी 30 नं. स्कूल भवन में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन की स्वीकृति के लिये आवश्यक पहल करने की कृपा करेगें। इसके अलावा नगर पालिका दल्ली राजहरा क्षेत्रान्तर्गत 64 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है ,जिसमें से 48 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन विहिन होने के कारण किराये के भवन में तथा 16 आंगनबाडी शासकीय भवनों में संचालित है,जो जर्जर स्थिति में है। निकाय की भौगोलिक क्षेत्रफल एवं निकाय की जनसंख्या (44363) को देखते हुए विभिन्न वार्डो के गंदी बस्ती क्षेत्रों में 15 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है।
More Stories
BALOD: एक माह पूर्व खरीदा ट्रक चोरी, चोरों ने 6 टायर चोरी कर 13 किलोमीटर दूर जंगल छोड़ा ट्रक।
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।