नगर पंचायत उपाध्यक्ष कर रहे जनता की परेशानियों का हल जनता हो रही है खुश नगर पंचायत उपाध्यक्ष के कार्य से

nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । -कन्या माध्यमिक शाला चिकलाकसा मैं काफी दिनों के सार्थक प्रयास के बाद वार्ड क्रमांक 6 शिव वार्ड मैं स्थित कन्या माध्यमिक शाला में बोर खनन का कार्य किया गया।

जिसमें पूजा अर्चना कर मिठाई के साथ खुशी का माहौल रहा शिक्षा कर्मचारी व नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैय्यद ने बोर खनन का कार्य शुरू कराया जिसमे वार्ड पार्षद कुंती देवांगन, प्रधान पाठिका ससीकला देशमुख, नंदा भारद्वाज, सरोजनी डेविड, हेमंत गुप्ता, कमलेश्वरी साहू
ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Nbcindia24

You may have missed