nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर पंचायत चिखलाकसा में 23वे शक्ति दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय हलबा हलबी समाज के लोगों ने बाजे गाजे के साथ, भव्य प्रभातफेरी व कलशयात्रा निकाली गई जिसमें ग्रामीणों के साथ बच्चों ने भाग लिया उत्साह देखा गया लोगों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत गली भ्रमण कराते हुए मंच तक ले गए तत पश्चात मुख्यअतिथि श्री विक्रम ध्रुवे द्वारा ध्वजारोहण किया गया व पुजा अर्चना के बाद अति उत्साह के साथ स्वागत किया गया ।
श्री ध्रुवे जी ने कहा छत्तीसगढ़ में आदिवासी शहिदों की वीरता का लंबा इतिहास रहा है जहाँ पर भी अत्याचार अनन्याय सोसन हुवा है वहां वहां पर एक सहीद गेंद सिंह पैदा होता है इएसलिय दोस्तो अपनी एकजुटता को पहचानो एवं आदिवासी समाज की एकजुटता को पहचानो वह आदिवासी समाज की एकजुटता के साथ हमारी आने वाली पीढ़ी की नन्ने हुनहार बच्चो को खुला आसमान देना होगा व शक्ति दिवस की बहुत बहुत बधाई व सुभकामनाये दी व नगर पंचायत अध्यक्ष से निवेदन किया कि हल्बा समाज मे बाउंड्रीवाल की अति आवश्यकता है अपने निधि से घोषणा करने का निवेदन किया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भिखी मसिया ने अपने उध्बोधन में सकती कौन है सक्ती एक माता और आज के परिवेश में मेरे सामने जो मातृ सकती बैठे है वही सक्ति है आपका समर्पण और आपके संकल्प से ही आदिवासी समाज नाइ बुलन्दियों को छुवेगा व अपने उदबोधन में हल्बा समाज के बाउंड्रीवाल अपनी निधि से बनाने की घोषणा की कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कृतन खरांसु , मंजिता ठाकुर, हितेश्वरी कोठारी, बोधन गौर, सुशीला जामडे , बुधारू घरत , ख़िलानंद उर्वसा, विस्नु उर्वसा, पुरषोत्तम रावते, बलत खरांशु ,राजू रावटे तिहरु आर्या,घनाराम साहू,कुन्ती देवांगन, तीजऊ रावटे, आशो बाई एवं आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग