nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्तीराजहरा । नगर के वार्ड 24 रानी लक्ष्मीबाई मे परियोजना स्तरीय महिला जाग्रति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजा कर की गई। तथ पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुछ भेटकर किया गया।
शिविर मे गर्भवती माताओ की गोद भराई तथा 7 माह के बच्चे का अंनप्रसन नगरपालिका अध्यक्ष शीबू नायर, वार्ड पार्षद बाबी छतवाल,टी ज्योति, परियोजना अधिकारी दीपा शाह ,पर्यवेक्षक संध्या रानी दत्ता व समनवैक पासा के द्वारा कराया गया। वहीं शिविर मे व्यंजन व खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। मटका फोड मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धन लक्ष्मी को प्रथम पुरूस्कार व्यंजन प्रतियोगिता मे सुनैना व ललीता को एवम अनीता बंजारे को पुरस्कृत किया गया।
Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मैनपुर के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ 8 से 10 नक्सलियों के ढेर किए जाने की खबर,इसमें बड़े लीडर भी शामिल: सूत्र
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला