nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा समस्त सथियो को सूचित किया जाता है कि हमारे अन्नदाताओं की मदद के लिए युवा कांग्रेस जिले के समस्त धान खरीदी केंद्रों में हेल्प डेस्क लगा कर उनकी मदद करेगी, और राज्य सरकार की उपलब्धि एवम केंद्र सरकार द्वारा किसानो को नुकसान पहुचाने वाली योजना और केंद्र की नाकामी को किसानों तक पहुचायेगि,और युवा किसानों को खेतिहारी करने के नए तकनीक एवम उन्नत फसलों के बारे में प्रशिक्षित व्यक्तियों से जानकारी जन जन तक पहुचायेगी इसी के साथ युवा कांग्रेस युवा किसानों को युवा कांग्रेस में भी सदस्यता देगी।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।