nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । केंद्र सरकार ने दीपावली की पूर्व संध्या पर आम जनता को राहत देने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपएप्रति लीटर घटाने की घोषणा की है।
जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 24के पार्षद व नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष बाबी छतवाल ने केंद्र सरकार के प्रति
आभार जताया हैं उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी में कमी करने के साथ राज्यों की ओर से लगने वाले वैट में कमी आएगी।
जिससे पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें कम हो सकेंगी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से वैट की दर घटाने कहा है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ने
के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम बढ़ रहे थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार से पेट्रोल एवं डीजल में लगने वाले वैट की दर को कम करने की मांग की है।साथ ही श्री छतवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 130 करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना वेक्सीन लगाने जाने अभियान की प्रशंसा की है । अब केंद्र सरकार बचे लोगो को घर घर जाकर वेक्सिनेशन करने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य हैं ।
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में क्रमशः 5 व 10 रुपये कम करने पर नेता प्रतिपक्ष बाबी छतवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया ।

Nbcindia24
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी