भिलाई इस्पात सयंत्र के कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिये प्रतिवर्ष जवाहरलाल नेहरू समूह पुरुस्कार दिया गया

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भिलाई इस्पात सयंत्र के कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिये प्रतिवर्ष जवाहरलाल नेहरू समूह पुरुस्कार दिया जाता है । इसी परिप्रेक्ष्य में लौह अयस्क समूह के राजहरा यत्रीकृत खदान के 2 अधिकारियों एवं 14 कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये विशिष्ट उल्लेखनीय कार्यों के लिये दो समूहों में गत वर्ष 2020 के उत्स्सा्हहर्धन,प्रोत्साहन स्वरूपजवाहरलाल नेहरु समूह पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया । पुरुस्कार वितरण समारोह को मुख्य महाप्रबंधक, प्रभारी (खदान एव रावघाट) तपन सूत्रधार के मुख्य अतिथ्य मे संपन्न हुआ |जिसमे राजहरा यंत्रीकृत खदान के सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार चौखंडे के नेतृत्व मेंअन्य 07 सहकर्मियों केवेंद्र सिन्हा, भुवन साहू,सोमनलाल, संतोष ठाकुर,, संतोष मेश्राम, एवम रिखीराम एवं दल्ली यंत्रीकृत खदान के
सीनियर मैनेजर अतुल मेश्राम, के साथ 07 सहकर्मियों सुभाष कोरी, पंडित राम, सत्यवान साहू ,हीरा लाल, राजेन्द्र कुमार , शुन्यवासी , माखनलाल को उनके द्वारा भिलाई इस्पात सयंत्र के लिये की गई लाखो की बचत के लिये नगद पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया गया |
सभा का प्रारंभ पी.एस. नायक, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) आई.ओ.सी. के स्वागत भाषण
सेहुआ | अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि तपन सूत्रधार ने पुरुस्कृत अधिकारियो एवंकर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना की और उनसे अन्य कर्मचारियों को भी अच्छे कार्य केरने की प्रेरणा लेने की बात कही |समारोह में जी.सी. वर्मा, महाप्रबंधक (एम. एंड एस.) सी. श्रीकांत, महाप्रबंधक प्रभारी) राजहरा खदान, राकेश सिंह माइंस मैनेजर, राजहरा खदान एवं समस्त पंजीकृत श्रमिक
संगठन के प्रमुख पदाधिकारिगण उपस्थिति थे | सभा का संचालन श्री नारायण राव द्वारा किया
गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. जे. एस. बघेल, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) ने किया ।

Nbcindia24