Nbcindia24/ बालोद जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिबरन नवागांव-फरदडीह के बीच बने तालाब में अज्ञात व्यक्ति का कल रविवार 7 नवम्बर को शव मिला था। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान एवं एक हांथ सूजन था। जिसे देख हत्या की आशंका व्यक्त किया गया। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या है या कुछ और इसका खुलासा हो पाएगा।
वही अज्ञात शव के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया…जिसे देखते हुए पुलिस ने मृतक का फोटो जारी कर लोगों से जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देने 9479192065, 9479193775 मोबाइल नंबर जारी किया है।
Nbcindia24
More Stories
CG: 33 लाख रुपये के इनामी सहित 20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
उगम राज कोठारी और देवेंद्र कोठारी के मकान और दुकान में आज सुबह ईडी ने दी दबिश
बड़ी खबर CG: गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल ग्रामीणों को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, 3 मौत, 20 से अधिक घायल।