Nbcindia24/ बालोद जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिबरन नवागांव-फरदडीह के बीच बने तालाब में अज्ञात व्यक्ति का कल रविवार 7 नवम्बर को शव मिला था। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान एवं एक हांथ सूजन था। जिसे देख हत्या की आशंका व्यक्त किया गया। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या है या कुछ और इसका खुलासा हो पाएगा।
वही अज्ञात शव के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया…जिसे देखते हुए पुलिस ने मृतक का फोटो जारी कर लोगों से जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देने 9479192065, 9479193775 मोबाइल नंबर जारी किया है।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा