” एक रुपये, एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का मान “

लटोरी Nbc India 24

“एक रुपये,एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का मान” एनएसयुआई द्वारा पीसीसी के निर्देश पर दिल्ली में 27 नवम्बर से आंदोलन कर रहे तीन कृषि काननू के खिलाफ किसान दिन रात बैठ कर संघर्ष कर रहे है । उनके सहयोग के लिए प्रदेश एवम जिला एनएसयुआई के आह्वान पर आज लटोरी धान समिति केन्द्र में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन देवांगन के उपस्थिति में एनएसयुआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाडे द्वारा लटोरी धान खरीदी केंद्र में अभियान की शुरुवात की गई। अभियान में एनएसयुआई जिलामहासचिव विनय यादव,बुधराम राजवाडे,रिजवान अंसारी,इकबाल अंसारी,अफ्तार अंसारी सहित ग्रामीण कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में लटोरी धान खरीदी केंद्र में अभियान की शुरुआत की गई ।अभियान में एनएसयुआई जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कार्यकर्ता धान खरीदी केंद्रों में लगातार 5 तारिक से सभी केंद्रों जाकर किसानों से बात कर जागरूक करेंगे उन्हें नए कृषि कानून का नुकसान समझाएंगे और कम से कम “एक रुपये,एक पैली धान समर्थन हेतु सहयोग मांगी जाएगी । सभी धान खरीदी केंद्रों में प्रभारी बनाये गए है जो किसानों से समर्थन और सहयोग मांग रहे । किसान बढ़चढ़ के सहयोग के लिए आगे आ रहे ।

Nbcindia24

You may have missed