Nbcindia24/रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में खड़ी ट्रेन पर हुआ ब्लॉस्ट, हादसे में सीआरपीएफ के करीब 6 जवान घायल, गंभीर रूप से घायल जवान को श्री नारायणा अस्पातल में कराया गया भर्ती, सुबह 6.30 बजे हुआ ब्लॉस्ट।
बतलाया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे, तभी कारतूस बॉक्स में रखे डमी ग्रेनेड समान के साथ ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया, 6 लोगो के घायल होने की सूचना जिसमे चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा। वही हवालदार विकास चौहान को ज्यादा छोटे आने से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जायजा ले घायल हाल जाना निजी अस्पताल।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम