माघी पूर्णिमा महोत्सव में जामड़ी पाठ बटेश्वर धाम पहुंचेगी राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके।

Nbcindia24/डौंडी लोहारा। छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल महामहीम सुश्री अनुसुइया उइके कल 26 फरवरी को श्री राम महायज्ञ एवम संगीतमय राम कथा तथा माघी पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर डौंडी लोहारा विकास खंड के ग्राम बड़े जुंगेरा स्थित श्री जामडी पाटेश्वर धाम पधार रही है।महामहीम राज्यपाल के आगमन की आश्रम संस्थान एवम प्रशासनिक स्तर पर भी सारी तैयारी कर ली गयी है।

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के दौरे के लिए जारी प्रोटोकॉल अनुसार राज्यपाल राजभवन से रवाना होकर राजनांदगांव सर्किट हाउस आएंगी तथा वहाँ से रवाना होकर 2.00 बजे श्री जामडी पाटेश्वर धाम के नंदी शाला में पहुचेंगी

जहाँ पर उनका स्वागत संस्थान के संचालक संत राम बालक दास महात्यागी करेंगे । नंदी शाला में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा गौ पूजन किया जाएगा ।गौ पूजन उपरांत सुश्री अनुसुइया उइके गौशाला में भोजन करेंगी ।नंदी शाला से राज्यपाल का काफिला दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर श्री जामडी पाटेश्वर धाम स्थित मुख्य मंदिर पहुँचेगा। राज्यपाल मुख्य मंदिर में संत गुरु राजयोगी बाबा राम जानकी दास महात्यागी से भेंट करेंगी तथा मंदिर दर्शन करेंगी। तदुपरांत मुख्य मंदिर से निर्माणाधीन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रथम तल का अवलोकन करेंगी ।प्रथम तल अवलोकन उपरांत राज्यपाल निर्माणाधीन भूतल में माँ कौशल्या मंदिर में पूजन एवम अवलोकन करेंगी। इसके बाद राज्यपाल निर्माणाधीन मंदिर से सीता रसोई का अवलोकन करते हुए मंचीय कार्यक्रम के लिए मंच पर पधारेंगी।

मंच आगमन पर राष्ट्रगान होगा तदुपरांत दीप प्रज्जवलन के बाद स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न होगा।मंच पर संत राम बालक दास महात्यागी राज्यपाल महामहीम सुश्री अनुसुइया उइके का स्वागत करेंगे स्वागत उपरांत प्रतीक चिन्ह भेंट करेंगे । अतिथि स्वागत उपरांत संत राम बालक दास महात्यागी द्वारा कार्यक्रम की भूमिका तथा स्वागत उदबोधन देंगे । इसके बाद स्थानीय सांसद मोहन मंडावी का उदबोधन होगा। तदुपरांत महामहीम राज्यपालसुश्री अनुसुइया उइके के जीवन वृत्त का परिचय मंच संचालक गौतम सिन्हा द्वारा दिया जाएगा । परिचय के बाद महामहीम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके का उदबोधन होगा । उदबोधन उपरांत सम्मान समारोह सम्पन्न किया जाएगा तदुरान्त आश्रम के देव लाल ठाकुर द्वारा आभार प्रदर्शन किया जायेगा। आभार उपरांत राष्ट्रगान सम्पन्न होगा । मंचीय कार्यक्रम के लिये जयेश ठाकुर उपस्थित रहेंगे तथा इसके बाद महामहीम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके का काफिला राजभवन के लिए रवाना होगा।

Nbcindia24

You may have missed