अरमुरकसा में शीतला मंदिर के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण का किया गया भूमिपूजन।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत अरमुरकसा में जनपद सदस्य संजय बैस ने शीतला मंदिर कला मंच के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर सरपंच सरोज बाई , विनोद जैन समाज के अध्यक्ष देवराज जैन के आतिथ्य में संम्पन हुवा । सर्व प्रथम जनपद सदस्य संजय बैस एवम अतिथियों ने शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया इस कार्यक्रम को सरपंच सरोज बाई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जनपद सदस्य ने हमारी मांगो को मनाते हुए अरमुरकसा में निश्चित रूप से सहयोग दे रहे है और उनके अथक सहयोग से गाँव प्रगति की ओर बढ़ रहा है जैन समाज के अध्यक्ष देवराज जैन ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि संजय बैस के जनपद सदस्य बनते सारे समाज का मान रखा है अभी सारे समाज को कुर्शी प्रदान हमे भी गौरवान्ति किया है कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि संजय बैस ने सम्बोधित किया उन्होंने अपने शब्दों से कहा कि मैं अपने आप को धन्य मान रहा हु की अपने चुनाव में किये हुए सारे वादे निभाने में सक्षम हो पाया ये सब आप लोगो के प्रेम स्नेह और आशीर्वाद से हो पाया आने वाले समय पर भी आप लोगो के साथ कंधे से कंधे मिलाकर गाँव को विकास की ओर ले जाएंगे ग्रामीणों ने संजय बैस से स्ट्रीट लाइट की मांग किये उस पर भी जल्द आपको अपने गाँव के गलियों स्ट्रीट लाइट से रोशन दिखेगा कार्यक्रम का संचालन चैन सिंग एवम आभार प्रदर्शन विनोद सिंह ने किया कार्यक्रम में आंगन बॉडी कार्यकर्ता मितानीन के साथ गाँव के गणमान्य नागरिक एवम महिला शक्ति उपस्तिथ रहे ।

Nbcindia24

You may have missed