Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

Nbcindia24/ जशपुर। जिले के कुंजारा से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाराती ले जा रही बस में अचानक आग लग गई जिससे बस धुंधूकर जलने लगी. गनियमत यह रही कि समय रहते सभी बारातियों को सुरक्षित बस से उतारने की चलते कोई जनहानि नही हुई.

लेकिन सवारियों के उतरते ही बस में आग की लपट तेज हो गयी और ब्लास्ट होने लगा. मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस श्री टोली से बारात लेकर जा रही थी. तभी कुंजारा से पहले जंगल मे अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया. बस से धुआं निकलते ही बारीतियो में खलबली मच गई और सभी आनन फानन में बस से उतरने लगे. और जैसे ही सभी बाराती बस से बाहर निकले आग तेज हो गया और बस धुंधुकर जल गया।

Nbcindia24

Related Post

You Missed