
Nbcindia24/ जशपुर। जिले के कुंजारा से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाराती ले जा रही बस में अचानक आग लग गई जिससे बस धुंधूकर जलने लगी. गनियमत यह रही कि समय रहते सभी बारातियों को सुरक्षित बस से उतारने की चलते कोई जनहानि नही हुई.
लेकिन सवारियों के उतरते ही बस में आग की लपट तेज हो गयी और ब्लास्ट होने लगा. मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस श्री टोली से बारात लेकर जा रही थी. तभी कुंजारा से पहले जंगल मे अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया. बस से धुआं निकलते ही बारीतियो में खलबली मच गई और सभी आनन फानन में बस से उतरने लगे. और जैसे ही सभी बाराती बस से बाहर निकले आग तेज हो गया और बस धुंधुकर जल गया।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान