Nbcindia24।बालोद/ गुरुर थाना क्षेत्र ग्राम चूल्हा पथरा अंतर्गत जंगल के बीचो बीच संदिग्ध अवस्था में सड़ी गढ़ी युवक युवती की फांसी के फंदे में लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी. आज सुबह ही लगभग 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात युवक युवती की शव फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. जिसकी सूचना पा गुरुर थाना पुलिस मौके पर पहुँच विवेचना शुरू कर दी है. शव को देख लगभग सप्ताह पूरी होना प्रतीत होता है. वही पुरानी होने से शव सड़ गल गई है और उससे काफी बदबू आ रहा. शव को देख प्रेमी जोड़ी होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. बहरहाल गुरुर पुलिस पूरे मामले को जांच के दायरे में विवेचना शुरू कर दी है।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान