कांग्रेस सरकार के मंत्री व विधायक के बीच खेला..?

एनबीसी इंडिया 24 यूट्यूब पर देखें पूरी खबर

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के सुरक्षा कर्मियो के वाहन पर अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया है. हमला अम्बिकापुर के बंगाली चौक के पास हुआ. जिसके बाद विधायक ने मामले मे प्रदेश के स्वास्थ मंत्री के परिवार के लोगो पर उनले निर्देश में हमला करने का सीधा आरोप लगा इसकी शिकायत कोतवाली थाने मे दर्ज करा दी है. जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज विधायक एंव सरगुजा एंव उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष बृहस्पति सिंह शनिवार को अम्बिकापुर से रायपुर जाने के लिए अम्बिकापुर पहुंचे थे।

बृहस्पति सिंह, विधायक रामानुजगंज

इस दौरान वो सर्किट हाउस पहुंचे.. लेकिन इसी दौरान विधायक ने ये आरोप लगाया है कि उनके काफिले के सुरक्षाकर्मियो के वाहन को अम्बिकापुर के बंगाली चौक के पास कुछ अज्ञात लोगो ने रूकवाकर गाली गलौच की औऱ वाहन मे तोड फोड कर दी है.. इधर इस घटना के लिए बृहस्पित सिंह ने सीधे तौर पर अपने ही पार्टी के अम्बिकापुर विधायक औऱ प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव के परिवार वालो पर हमले का आऱोप लगाया है. इतना ही नहीं विधायक ने इस गंभीर आरोप के साथ ही ये भी कहा है कि पिछले दिनो उन्होने अम्बिकापुर मे एक प्रेस कांफ्रेस मे प्रदेश के सीएम के लिए जो कसीदे पढे थे. उसी के कारण उन पर हमला हुआ है. इधर इस घटना के बाद जिले के पुलिस औऱ प्रशानिक हलको मे हडकंप मच गया. जिसके बाद सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले औऱ तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद विधायक अपने समर्थको के साथ कोतवाली थाने पहुंचे औऱ वहां पर उन्होने घटना के आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए थाने मे आवेदन दिया. इस दौरान सरगुजा रेंज आईजी रतन लाल डांगी भी कोतवाली पहुंचे।

Nbcindia24

You may have missed