जगदलपुर @ बस्तर पुलिस ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिरंची (38), पिता गोवर्धन, निवासी राजखारियार, जिला नयापारा, ओडिशा है।मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। जहा प्रार्थी ने बताया कि उनका मोबाइल 30 सितंबर 2025 को रेलवे स्टेशन जगदलपुर में गुम हो गया था। आरोपी ने मोबाइल मिलने के बाद प्रार्थी की निजी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे की मांग की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम ने कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को धारा 308(2) BNS और 67 IT एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया है ।इस दौरान जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए।
टीम में शामिल अधिकारी: निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी, लोकेश्वर नाग, सहायक उप निरीक्षक सतीश श्रीवास्तव, प्र.आर. पवन श्रीवास्तव और आरक्षक होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो, युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की, अजित सरकार शामिल थे ।
नोट :- पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने का आग्रह किया।

