Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

दंतेवाड़ा @ सोशल मीडिया पर चार पहिया वाहन से स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल होने के मामले में यातायात पुलिस दंतेवाड़ा ने त्वरित कार्यवाही की है। बताया गया कि इनोवा वाहन क्रमांक CG18 K 6300 पर छह युवकों द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट किया जा रहा था, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा था।वीडियो की जानकारी पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के संज्ञान में आने पर उन्होंने यातायात पुलिस को तत्काल वाहन व संबंधित युवकों की पतासाजी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू एवं टीम ने जांच करते हुए वाहन का पता लगाया। वाहन दंतेवाड़ा का ही होना पाया गया। तत्पश्चात वाहन मालिक से संपर्क कर वाहन को कब्जे में लिया गया और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 119/177, 21(6), 194(B) के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई। संबंधित वाहन पर ₹3100 (तीन हजार एक सौ रुपये) का समन शुल्क लिया गया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की स्टंटबाजी से समाज में गलत संदेश जाता है साथ ही कम उम्र के युवक इसकी नकल कर अपनी एवं दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। इसलिए उक्त युवकों को थाना तलब कर सख्त समझाइश दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करें।

यातायात पुलिस दंतेवाड़ा ने आम नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सावधानी से वाहन चलाएं और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

 

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed