CG: जबलपुर-कारीआम-बिलासपुर NH-45 पर लगा लंबा जाम

बिलासपुर-पेंड्रा जबलपुर NH-45 पर कारीआम गांव के पास सुबह से लगा हुआ है लंबा जाम। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। बिलासपुर से पेंड्रा की ओर आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जाम की वजह

निर्माणाधीन हाईवे और प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह मार्ग आए दिन जाम की चपेट में आ रहा है। अधूरे निर्माण, खराब डायवर्जन और जगह-जगह गड्ढों के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है।

लोगों का आक्रोश

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने निर्माण एजेंसी और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। वाहन चालकों का कहना है कि “हर दिन सड़क पर जान जोखिम में डालनी पड़ती है।” खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकराल हो जाती है।

प्रशासन की जिम्मेदारी

अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। जरूरत है कि प्रशासन तत्परता से इस दिशा में कदम उठाए, ताकि आमजन को बार-बार इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।

Nbcindia24

You may have missed