धमतरी /सिहावा @ श्रावण मास 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है,जिसकी व्यापक तैयारी में कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट जुटा हुआ है। इस बार सावन महीने में शिव भक्तों की भारी भीड़ होने की सम्भावना है।कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक सोमवार को प्रसादी वितरण व सावन के अंतिम सोमवार को महारुद्राभिषेक किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि सावन महीने में मन्दिर को आकर्षक रूप से सजाने रंग बिरंगी आधुनिक लाइट व्यवस्था की जा रही है दूर दूर से आने वालों कांवरियो के लिये सावन के अंतिम दो शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
सावन महीने में कर्णेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है दूर दूर से शिव भक्त कांवरियों का जत्था महानदी व बालका नदी के संगम स्थल सहित महानदी के उदगम स्थल गणेश धाट से जल लेकर कर्णेश्वर महादेव का जलाभिषेक पूजा अर्चना कर अपने गंतव्य को रवाना होते है।जिसकी तैयारी के लिये ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आहूत की गई जिसमे श्रद्धालुओं के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनेक निर्णय लिया गया।
मन्दिर के पुजारी विनोद गिरी गोस्वामी ने ट्रस्ट के नव मनोनीत पदाधिकारिओ को शाल भेट कर सम्मान किया गया।ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिये लड्डू प्रसादी प्रदान करना है जिसके कार्य सम्पादन हेतु तीन सदस्यी कमेटी बनाई गई।जिसके प्रभारी रवि दुबे, निकेश ठाकुर,हनी कश्यप बनाये गए। दानदाताओ के सहयोग से हर सोमवार को भोलेनाथ की प्रासादी वितरित होनी है जिसके प्रभारी मोहन पुजारी ,रवि भट्ट,हनी कश्यप, दुर्गेश साहू बनाये गये।
इस बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष विकल गुप्ता , उपाध्यक्ष रवि दुबे,रवि ठाकुर कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर,सचिव भरत निर्मलकर सह सचिव रामभरोस साहू,मोहन पुजारी, पूजा प्रभारी योगेश साहू,रवि भट्ट,महेंद्र कौशल,हनी कश्यप, डोमार मिश्रा ,पुजारी विनोद गिरी गोस्वामी,छबि ठाकुर,राकेश चौबे आदि की उपस्थिति रही।
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी