धमतरी @ रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक “किसान, जवान, संविधान” जनसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ की जनभावनाओं का विराट संगम देखने को मिला।भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद धमतरी जिले से जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में राष्ट्रीय छात्र संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ इस जनसभा में शामिल हुए और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के संकल्प के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि यह जनसभा किसानों, युवाओं और संविधान के संरक्षण के लिए कांग्रेस पार्टी की संघर्ष की भावना को दर्शाती है, प्रदेश समेत देशभर में किसान परेशान हैं ,युवाओं के पास रोजगार नहीं है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है इसे बचाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का मार्गदर्शन लेने हम पहुंचे, यह जनसभा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिसमें हम राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने को संकल्पबद्ध हैं।
श्री देवांगन ने आगे बताया कि इस जनसभा में नेताओं ने भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किसानों, जवानों और संविधान के ऊपर किये जा रहे प्रहार , बिगड़ती कानून व्यवस्था महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, महिला सुरक्षा पर सरकार की उदासीनता ,किसानों के प्रदेश में डीएपी एवं खाद बीज की कमी ,नक्सलवाद उन्मूलन के नाम पर निर्दोष आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार , बिजली कटौती, छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा का लूटकर लौह अयस्क की खदानों को निजी कंपनियों को देने और नगरनार के विनिवेशीकरण ,कोल उत्खनन के नाम पर हसदेव एवं तमनार के जंगल की कटाई ,युक्तियुक्तकरण ,अवैध शराब की बिक्री और स्कूल बंद करने और शराब दुकान बढ़ाने जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर आवाज उठाई.
इस विशाल जनसभा में राजा देवांगन के साथ तेजप्रताप साहू ,नमन बंजारे ,अरविन्द यादव ,विवेक कतलाम नोमेश सिन्हा ,सुदीप सिन्हा,राकेश नेताम ,त्रिभुवन मंडावी ,चैतन्य साहू ,धर्मेंद्र पटेल ,ओमप्रकाश मानिकपुरी,व्यंकट देवांगन ,विवेक बंजारे सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
More Stories
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी
वन विभाग की सख्त कार्रवाई: मालीडीह गांव में अवैध सागौन चिरान जब्त