धर्मेंद्र यादव धमतरी @ जिले में चैत्र नवरात्रि पर देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही हैं,वही सिहावा प्रसिद्ध शीतला शक्ति पीठ में प्रतिदिन मेला जैसा माहौल बना हुआ है।सुबह से देर शाम तक पूजा अर्चना के साथ दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है।शीतला शक्ति पीठ सिहावा में गुरुवार को पंचमी के अवसर पर माता शीतला का विशेष सोलह श्रृंगार कर महाआरती किया गया ।माता भक्तो ने शीतला माता को छप्पनभोग अर्पित किया।
दूर दूर से आये श्रद्धालुओं ने माँ शीतला माई का कतार बद्ध होकर दर्शन लाभ लिया और अपनी मनोकामना लिए श्रीफल, श्रृंगार सामाग्री आदि पूजन सामग्री चढ़ाया।ऋषि पंचमी समिति गणेश घाट सिहावा,जय दुर्गा महिला सेवा मण्डली मल्हारी सहित विभिन्न माता सेवा मण्डलिओ द्वारा पंचमी उत्सव पर जस गीत का गायन कर माता सेवा किया गया।नवरात्रि की पंचमी का महत्त्व बताते हुए आचार्य चंद्रहास दुबे ने कहा की पंचमी तिथि को माता की सोलह श्रृंगार कर पूजा अर्चना करना विशेष फलदायी होता है। माँ की कृपा से बुद्धि में वृद्धि होती है औऱ ज्ञान रूपी आशीर्वाद मिलता है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व भोजन प्रसादी वितरण की पूरी तैयारी स्वयंसेवियों ,छात्र छात्राओं ने द्वारा किया जा रहा है।शीतला शक्ति पीठ सिहावा के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया चैत्र नवरात्र में इस बार श्रद्धालुओं ने कुल एक हजार अड़तालीस ज्योति प्रज्वलित किए है ,प्रतिवर्ष की भांति नवरात्रि में समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजन की जा रहा है मंगलवार को जगराता भी किया गया था।बुधवार को मानस संगोष्ठी रामकथा बालोद की प्रस्तुति हुई। संचालक कलम सिंह पवार, महासचिव नेम सिंह बिशेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव,आचार्य चन्द्रहास दुबे, तुकाराम साहू,,गेंद लाल शाण्डिल्य ,पुजारी ज्ञान सागर पटेल,तुका सिंह बेश,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,दीपक तंवर,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, संजय सारथीं,रामलाल नेताम,उत्तम साहू ,प्रवीण गुप्ता,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,मंशा राम गौर,जग्गू साहू,,नरेश पटेल ,महेश साहू,लाल जी साहू,लोकेश पवार,संतोष पवार,ललित निर्मलकर,सुभाष यादव,महेंद्र साहू ,अभय नेताम , ख़िरभान शाण्डिल्य,नवल साहू,दिनेश पटेल,बैजनाथ पटेल,बाल सिंह शोरी,मंशा गौर,तुलसी कुंजाम,सुंदरियां साहू,चरणबति नेताम आदि सेवा में जुटे हुए है।
भक्तों ने शीतला माता को छप्पन भोग अर्पित की
प्रतिवर्षानुसार गोलू मालू ,सचिन भंसाली,राजीव साहू,कुलदीप साहू,यसवंत साहू,स्वप्निल यदु,हरीश यादव,मिथलेश कश्यप,होरी लाल साहू आदि माता भक्तों की टीम ने पंचमी पर शीतला माता को छप्पन भोग लगाकर विशाल भंडारा का आयोजन किया।
भण्डारा का लाभ लेते रहे श्रद्धालु
नवरात्रि के तृतीय दिवस से प्रतिदिन भोजन दान दाताओ द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है।मंगलवार को छिपली पारा, सोना मगर, देऊर पारा, बुधवार को रमाशंकर सोम,दुधेश्वरी सोम,राजू कल्पना सोम,युजवेंद्र श्रद्धा सोम,विजय केशरदेवी सोम घटुला,गुरुवार को हरीश मालू,सचिन भंसाली व टीम द्वारा भोजन प्रसादी की वितरण किया गया। जिसका लाभ श्रद्धालु ले रहे है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
बड़ी खबर CG: पैलेट प्लांट में हादसा, एक मजदुर की मौत के बाद प्लांट में बवाल, पुलिस और सीआईएसएफ ने सम्हाला मोर्चा
रेल नेटवर्क से जुड़ा नया रायपुर राजधानी क्षेत्र,प्रधानमंत्री ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का किया शुभारंभ