बीजापुर @ एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी । जवानों ने तुरमेल के जंगल में ना सिर्फ हथियार बनाने की सामग्री बरामद की बल्कि कई उपकरण भी बरामद हुए।पूरा मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है।
जहां 29 और 30 जनवरी की दरमियान कोबरा और सीआरपीएफ की ज्वाइंट पार्टी आपरेशन पर निकली थी।तभी तुमरेल के जंगल में बड़े बड़े चट्टानों के बीच माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए आईईडी बनाने के उपकरण और सामग्री पर जवानों की नजर पड़ी। नक्सलियों द्वारा 10 क्विंटल यूरिया, आईईडी बनाने के सामान, डेटोनेटर, वर्दी व अन्य सामान छिपाकर रखे गए थे। जिसे जवानों ने जप्त कर लिया।
Nbcindia24
More Stories
धमतरी बिग ब्रेकिंग @ नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें दामाद ने सास की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया
राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को गरियाबंद के अलग अलग जगहों में पुलिस ने रोका
CG: फिर सड़क हादसे में गौवंश की हुई मौत, जिम्मेदार कौन…