बीजापुर @ एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी । जवानों ने तुरमेल के जंगल में ना सिर्फ हथियार बनाने की सामग्री बरामद की बल्कि कई उपकरण भी बरामद हुए।पूरा मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है।
जहां 29 और 30 जनवरी की दरमियान कोबरा और सीआरपीएफ की ज्वाइंट पार्टी आपरेशन पर निकली थी।तभी तुमरेल के जंगल में बड़े बड़े चट्टानों के बीच माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए आईईडी बनाने के उपकरण और सामग्री पर जवानों की नजर पड़ी। नक्सलियों द्वारा 10 क्विंटल यूरिया, आईईडी बनाने के सामान, डेटोनेटर, वर्दी व अन्य सामान छिपाकर रखे गए थे। जिसे जवानों ने जप्त कर लिया।
Nbcindia24

