सुकमा @ जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिले में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 9 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है इनमें 2 नक्सली दंपति समेत 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। इन सभी ने सुकमा एसपी किरण चौहाण और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले इन सभी नक्सलियों पर कुल 52 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति और नियद नेल्लाना योजना से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने हथियार छोड़ने का फैसला किया साथ ही, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा आंतरिक इलाकों में लगातार नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना और बढ़ते पुलिस दबाव के चलते ये नक्सली मुख्यधारा में लौट आए सुकमा जिले में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। नक्सली गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का प्रभाव बढ़ रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जो भी नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उन्हें सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा आत्मसमर्पण से यह साबित होता है कि नक्सलवाद कमजोर हो रहा है और पुलिस व सुरक्षा बलों का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।
More Stories
श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मेचका मे संचालित करने के लिए 15 सदस्यों का हुआ गठन
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने
गरियाबंद ब्रेकिंग @ उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी बेटल हॉर्नबिल