धमतरी @ पिछड़ा वर्ग समाज नगरी सिहावा के द्वारा 3 जनवरी 2025 को नगरी ब्लाक महाबंद का आहवान किया गया है।ज्ञात हो कि पिछड़ा वर्ग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन वर्तमान समय में नगरीय निकाय के वार्डो का आरक्षण किया गया है जिसमें पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने के बजाय कटौती कर पिछड़ा वर्ग के लोगो के साथ धोखा किया गया है जो कि उचित नहीं है।
आरक्षण कटौती के विरोध में नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष पद में ओबीसी आरक्षण को सुनिश्चित करने एवं नगरी विकासखंड में आबादी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर नगरी ब्लाक महाबंद कराने का निर्णय पिछड़ा वर्ग समाज नगरी सिहावा के द्वारा 27 दिसंबर की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।
उक्त जानकारी पिछड़ा वर्ग समाज के जिला अध्यक्ष अंगेश हिरवानी ने दिया है। बैठक में मुख्यरूप से पिछड़ा वर्ग समाज के तहसील अध्यक्ष सखा राम साहू, सचिव पेमत साहू, शेषनारायण साहू, संगठन के पदाधिकारी डीके यादव, अनराज साहु, आलोक सिन्हा, अशोक देवांगन, लेख राम साहू, सहदेव राम साहू , महेंद पटेल, वीर कुमार हिरवानी, तामेश्वरी साहू, सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग उपस्थित थे।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त